![]()
कोंच-उरई । कमला देवी अग्रवाल ने कहा कि समाज की प्रतिभाओं को निखारने का कार्य करने बाली संस्थायें ही वास्तव में सच्ची समाजसेवक होती हैं। समय-समय पर ऐसे आयोजन आयोजित होते रहना चाहिये जिससे समाज की दबी प्रतिभाओं को निखारकर उन्हें मुकम्मल मुकाम तक पहुंचाया जा सकता है। यह बात उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि श्री अग्रवंश उत्थान समिति द्वारा जयप्रकाश नगर स्थित अग्रवाल भवन में चल रहे दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के देर शाम समापन असर पर कही।
![]()
बीसा अग्रवाल समिति के अध्यक्ष राजाराम अग्रवाल की अध्यक्षता एवं नवीन अग्रवाल के संचालन में भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि कमला देवी अग्रवाल जालौन, बिशिष्ट अतिथि मीनू अग्रवाल मौजूद रहीं। समापन समारोह का शुभारंभ कुलदेवी मां लक्ष्मी एवं अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की पूजा अर्चना कर हुआ। मुख्य अतिथि कमला देवी अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि मीनू अग्रवाल एवं अध्यक्ष राजाराम अग्रवाल का स्वागत मोनिका अग्रवाल, नंदिनी, नैन्सी, महेश डोली, अंकित अग्रवाल एवं ओसिन सर्राफ ने बैच अलंकरण एवं माल्यापर्ण कर किया। मीनू अग्रवाल ने कहा कि अग्रवंश सेवा समिति बधाई के पात्र है जिन्होंने इस शिविर का आयोजन कर समाज की प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करने का काम किया। अध्यक्षता कर रहे श्री बीसा अग्रवाल समिति के अध्यक्ष श्री राजाराम अग्रवाल ने कहा कि किताबी प्रतिभा के साथ साथ बौद्धिक प्रतिभा को निखारना चाहिये। महाराजा अग्रसेन जागरूक महिला मंडल की ओर से नीलू गिरवासिया ने भी प्रतिभागियों को संबोधित किया। प्रशिक्षिका मोनिका सर्राफ, नंदिनी अग्रवाल, ओसिन सर्राफ, निधि अग्रवाल आदि ने प्रतिभागियों प्रमाणपत्र को प्रदान किये। इस मौके पर सविता, काजल, मानसी, अंचल, चंचल, काजल, अनुप्रिया, अंशिका, नेहा, अनुष्का, सोनम, निधि, मोनिका, प्रिया, पूजा अग्रवाल, सुतीक्षा अग्रवाल, निधि, सोनाली, मिनी, मनीषा, नीतू, प्रियंका, संगीता, सोनम, शिवानी, अंकिता, राखी, महक, पूजा, प्रिया, शिप्रा, प्रियांशी, स्वाति, पलक, काजल, आंचल, प्रियंका, रोशनी, छाया, पायल, प्रज्ञा, मनीषा अग्रवाल, शैलेंद्र अग्रवाल (शीलू), नवीन अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन के जिलाध्यक्ष पारसमणि अग्रवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।





Leave a comment