जालौन-उरई ।नगर मे सटटे का कारोबार जमकर फल फूल रहा है। जिसके चलते कई घर बर्बादी की कगार पर पहुच गये है। पुलिस ने सटोरियेा के आगे समपर्ण कर दिया है । जिसके चलते सटटा का कारोबार करने बालो के हौसले बुलंद है।
स्थानीय पुलिस की लापरबाही के चलते नगर मे सटटा का कारोबार चरम सीमा को पार कर गया है । नयी पीढी इससे बर्बाद हो रही है \इतना ही नही इससे कई घर तबाह हो गये। नगर मे कई ऐसे घर है जहाॅ बच्चे भूख के मारे बिलख रहे है जबकि सटटा का कारोबार कहाॅ कहाॅ किया जाता है कौन कौन इसके महारथी है सब जानकारी पुलिस को होने बाबजूद भी वह जान बूझ कर अंजान बनने का ढोंग करती हैं।
मुहल्ला तोपखना,चिमनदुबे,खटीकान,दलालन, तकिया तथा मजिस्द के आसपास प्रतिदिन लाखो का सटटा खेला जा रहा है। इतना ही नही कई नौजबान दुकानो दुकानो पर जाकर इस खेल को आगे बढा रहे है।सीओ संजय शर्मा ने कहा कि इसके लिये टीमे गठित कर कार्यबाही की जायेगी।






Leave a comment