जालौन-उरई । बीच रास्ते मे बाइक खडी कर आवागमन बन्द किये दबंगो से रास्ता दिये जाने के लिए कहे जाने पर गाली गलौचकर उनके द्धारा भाजपा नगर महामंत्री पर हवाई फायरिंग कर जानलेवा हमला किये जाने की घटना सामने आई है। उनकी तहरीर पर उक्त दबंगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्धारा धर पकड के लिए ताबड़तोड़ दविश दी जा रही है ।
भाजपा के नगर महामंत्री मुहल्ला बापू साहब निवासी शंशाक सिंह उर्फ सोनू चौहान ने बताया कि रविवार की शाम को वह अपने एक साथी के साथ कार से जा रहे थे।इलाहाबाद बैंक के पास भूरे यादव पुत्र प्रताप, दलजीत पुत्र लाखन यादव,कपिल यादव पुत्र लाखन निवासी रावतान बाइकरास्ते में तिरछी खडी कर बातें कर रहे थे । जब सोनू चौहान ने कार निकालने के लिए हार्न बजाया तो तीनो ने कथित रूप से गाली गलौच शुरू कर दी । मना करने पर वे और उग्र हो गए । इसी बीच वहीं शराब के ठेके में अन्दर बैठे धर्म सिंह यादव भी बाहर निकल आये और उन्होने भी गाली देते हुए हाथापाई कर डाली । उधर भूरे यादव व दलजीत ने फायर झोंक दिए जिससे भगदड़ मच गई । कोतवाली में सोनू चौहान की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर गिरफ़्तारी के लिए दविश डाली जा रही है ।






Leave a comment