उरई । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल एक ऐसे प्रस्ताव को ले कर बेसिक शिक्षाधिकारी से मिलने पहुँचा कि पहले तो वे शिक्षक नेताओं का मुँह ताकने को मजबूर हो गए  ।

बी एस ए से अभी तक जब भी शिक्षक नेताओं से मिलने का वास्ता पड़ा , उनकी कोई न कोई सेवा  संबंधी समस्या उन्हे सुननी पड़ती रही थी लेकिन शैक्षिक महासंघ इस ढर्रे से इतर समाजसेवी योगदान के बारे में अपनी पेशकश ले कर पहुँचा तो बी एस ए कमलेश औझा नए लेकिन अभिभूत करने वाले अनुभव से दो चार हुए जो उनके लिए एकदम नया था । महासंघ के अध्यक्ष राजेन्द्र राजपूत , अरविंद नगाइच . अरुण पांचाल , बृजेश श्रीवास्तव आदि ने बताया कि संगठन के युवा सदस्यों ने 14 जून को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में शामिल होने का फ़ैसला किया है ताकि वे भी किसी की जिंदगी बचाने में अपने सहयोग के सुख को अनुभव कर सकें ।

बी एस ए ने उनकी भावना को सराहा और उनसे रचनात्मक कार्यों में इसी तरह योगदान देते रहने की अपील की ताकि विभाग का सम्मान बढ़ सकें ।

Leave a comment