कोंच-उरई । कस्बे के प्रमुख व्यवसायी प्रवीण तरसौलिया के होनहार बेटे यश तरसौलिया ने आईआईटी मेन्स में 294/ 360 अंक प्राप्त कर 447वीं रेंक प्राप्त कर अपने नगर व जिले के साथ साथ अपने माता पिता का नाम रोशन किया है। उसने आईआईटी जेईई एडवांस में भी 287/ 366 अंक अर्जित कर 335वीं रेंक हासिल की थी। यश शुरू से ही काफी होनहार प्रकृति का छात्र रहा है, हालिया घोषित हुये सीबीएसई बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में 95.2 प्रतिशत तथा पीसीएम में 98 फीसदी अंक अर्जित कर जिले में टॉप किया था। आईसीएससी 10वीं बोर्ड में उसने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे। उसके घर बधाई देने बालों का तांता लगा है।






Leave a comment