जालौन-उरई । शराब पीकर पुत्र द्धारा मारपीट किये जाने की शिकायत पीडित पिता ने कोतवाली मे की
कोतवाली क्षेत्र केग्राम सहाव निवासी परमानन्द पुत्र मंगली ने कोतवाली मे तहरीर देते हुए   बताया कि उसका छोटा लडका रामसुमरन शराब तथा जुआ का आदी है ।    जों  आए दिन शराब के नशे मे धुत होकर वह गाली गलौच कर उसके  साथ मारपीट कर देते है पुलिस पीडित पिता की तहरीर  पर जाॅच की ।

 

Leave a comment