जालौन-उरई । फर्जी मुकदमे मे फसाये जाने को लेकर दबंगो द्वारा 50 हजार रुपये की माॅग किये जाने की शिकायत पीडित ने सी ओ से की । उनके आदेश पर फर्जी धमकी देने के आरोप मे 5 के खिलाफ मुकदमा पंजीक्रत किया गया ।
कातवाली क्षेत्र के ग्राम पमा हाल निवासी मुहल्ला भवानी राम के भानुप्रताप पुत्र अनन्त राम ने सी ओ संजय कुमार शर्मा को एक यिाकासती पत्र देते हुए बताया कि मुहल्ले के ही सन्तोष निरंजन,रामसिंह,सन्तोष बरार भदवाॅ, भानूप्रताप सिंह भदवाॅ तथा अशफर निवासी भवानी राम एक नाजायज गिरोह बना कर लोगो के साथ ठगी करता है े। 6 जून को उक्त पाॅचो लोगो ने धर आकर धमकी दी कि 50 हजार रुपये दो अन्यथा तुम्हे झूठे मुकदमे मे फॅसा देगे । रुपये देने से मना करने पर उक्त लोगो ने मेरे सीने पर तमंचा तान दिया शोरगुल सुनकर मोहल्ले वासियो के आ जाने पर उक्त लोग जान सेमारने की धमकी देते हुए भाग गये सी ओ ने उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए मुकदमा पंजीक्रत करने आदेश जारी किये ।







Leave a comment