उरई । रामनगर मोहल्ले में सूने घर में सेंध लगा कर अज्ञात चोर गृह स्वामी को नकदी और जेवर मिला कर  लगभग 8 लाख रुपये की चपत लगा गए ।

बीती रात पुराना रामनगर मोहल्ले में विजय अग्रवाल के मकान में घुसे चोरों ने 30 हजार रुपये की नकदी और साढ़े सात लाख के जेवर पर हाथ साफ़ कर दिये । चोरों को घर के सारे सदस्यों के बाहर होने की बात शायद पहले से पता थी । इसलिये अंदाजा लगाया जा रहा है कि विजय अग्रवाल के परिवार में ही कोई चोरों का भेदिया था ।

कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है । छानबीन की जा रही है । शहर में चोरियों का क्रम  न थम पाने से पुलिस के ख़िलाफ़ जन विक्षोभ बढ़ गया है ।

 

 

 

Leave a comment