कोंच-उरई । बीती शाम प्रधानाचार्य ब्रजबलभ्भ सिंह सेंगर के आवास पर भारत विकास परिषद की बैठक शाखा अध्यक्ष देवेन्द्र द्विवेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें कई प्रस्ताव चर्चा के बाद पारित कर दिये गये।
सबसे अहम् प्रस्ताव परिषद् की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के दायित्व ग्रहण को लेकर था जिसके मुताबिक 28 जून बुधवार को सायं 4.30 बजे सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में भारत विकास परिषद कोंच का दायित्व ग्रहण व जिला सम्मेलन के साथ एक गोष्ठी का भी आयोजन होगा। गोष्ठी का शीर्षक ‘बेटियांÓ रहेगा। बतौर मुख्य वक्ता कुंज विहारी गुप्त झांसी होंगे। परिषद् आगामी 30 जून को दरिद्र नारायण समित कोंच द्वारा आयोजित एक निर्धन कन्या के विवाह में भी सहयोग करेगी। इसके लिये परिषद् के सदस्य आपस में द्रव्य संकलन करके संस्था को प्रदान करेंगे। इस दौरान प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह, श्रीकांत गुप्ता, प्रांतीय उपाध्यक्ष रामशंकर छानी, गजराज सिंह सेंगर, कढोरे लाल यादव, प्रेमनारायण अग्रवाल, नीलेश अग्रवाल, प्रमोद गुप्ता, राजेश गोस्वामी, डॉ. दिनेश उदैनिया, मनोज नगाइच, वीरेन्द्र बेहरे, डॉ. प्रदीप अग्रवाल, नेमिचंद अग्रवाल, ब्रज बल्लभ सिंह सेंगर, सीताराम प्रजापति आदि मौजूद रहे।

Leave a comment