जालौन-उरई । गाँव के दबंग  किसानो द्वारा जबरन चकरोड तथा नाली तोडकर अपने खेतो में मिलाकर आवागमन का रास्ता बन्द किये जाने की शिकायत पीडित किसानो ने उप जिलाधिकारी से की ।
तहसील खेत्र के ग्राम  करतलापुर निवासी किसान नाथूराम पुनू फूलकुवर आदि ने उप जिलाधिकारी सौजन्य कुमार को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके खेतो पर जाने के लिए चकरोड तथा नाली बनी थी । लेकिन दबंग किसानो ने जबरन चकरोड व नाली तोड कर अपने खेतो मे मिला ली है जिससे खेत पर जाने के लिए परेशानी उठानी पड रही है। इतना ही नही सिचांई के खेतो मे पानी नही पहुच रहा है ।

 

 

Leave a comment