उरई। कालपी स्टेशन के पास इंदौर पटना एक्सप्रेस को पुलिस कंट्रोल रूम में आग लगने की सूचना के बाद रोक लिया गया। घटना के कारण काफी देर तक झांसी-कानपुर सेक्शन पर रेलवे यातायात ठप रहा। आग की खबर से इंदौर-पटना एक्सप्रेस के यात्रियों में अफरातफरी मच गई।
शाम लगभग 5 बजे जोल्हूपुर क्रासिंग से निकलते समय किसी ने इंदौर-पटना एक्सप्रेस के पहियों से चिंगारियां छूटती देखने के बाद पुलिस कंट्रोल रूम में ट्रेन में आग लगने की सूचना फोन से दी, जिसके बाद खलबली मच गई। ट्रेन को कालपी स्टेशन के करीब रोक लिया गया।
प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। बताया गया है कि ट्रेन के अल्टीनेटर बेल्ट में आग लगी थी। जिसे बुझा दिया गया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। बाद में ट्रेन आगे के लिए रवाना कर दी गई।







Leave a comment