
कोंच-उरई । बीती शाम भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा इकाई कोंच द्वारा सांस्कृतिक मार्च का आयोजन किया गया। मार्च का आरंभ अमरचंद्र महेश्वरी इंटर कॉलेज के प्रबंधक सरनाम सिंह यादव, इप्टा संरक्षक अनिल वैद एडवोकेट, प्रांतीय सचिव नईम बॉबी ने झंडी दिखाकर किया। अमरचंद्र महेश्वरी इंटर कॉलेज से प्रारम्भ हुआ मार्च मुख्य मार्गों से होता हुआ चंद्रकुआ चौराहा पहुंचा जहां नुक्कड़ नाटक ‘किस्सा अजनबी लाश का मंचन रंगकर्मी ट्विंकल राठौर, रानी कुशवाहा, समीक्षा झा, कोमल, विष्णु, साहना खान आदि ने नाट्य निर्देशक पुष्पेन्द्र सिंह की देख रेख में मंचन किया। विभिन्न जनगीतों और गगनभेदी नारों के साथ मार्च का समापन सरोजनी नायडू पार्क में किया गया जहां सत्यपाल सिंह द्वारा निर्देशित नाटक ‘जुलूस तथा पुष्पेंद्र सिंह द्वारा निर्देशित ‘किस्सा अजनबी लाश का मंचन व जनगीत प्रस्तुत किये गये।

मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सपा जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह दादी ने कहा कि समाज निर्माण में इप्टा की अहम भूमिका है। दबे-कुचले मजलूमों की आवाज बनकर उनकी समस्या के निराकरण के लिये संघर्ष करने के साथ-साथ सामाजिक कुरीतियों पर भी कड़ा प्रहार करने का काम करती है इप्टा। बधाई की पात्र है कोंच इप्टा जिसकी नि:शुल्क कार्यशाला के माध्यम से नगर के बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिल रहा है।
सरनाम सिंह यादव ने कहा कि इप्टा की कार्यशाला बच्चों को एक्टिव करने का कार्य बेहद ही सुसज्जित ढंग से कर रही है, उन्हें विश्वास है कि इप्टा कार्यशाला में निखारे गये रंगकर्मी जनचेतना के अग्रदूत बन समाज को जागरूक करने का कार्य करेंगे। इप्टा सरंक्षक अनिल वैद, डॉ. मोहम्मद नईम बॉबी, कार्यकारी अध्यक्ष सौरभ मिश्रा, महासचिव राशिद अली, कोषाध्यक्ष भास्कर गुप्ता, नाट्य प्रशिक्षक सत्यपाल सिंह, सागर व्यास, पुष्पेन्द्र सिंह, मेंहदी प्रशिक्षिका ऋचा गर्ग ट्ंिकल राठौर, अमन सोनी, राजेश राठौर, कन्हैया, वरदान गुप्ता, इकरा, शिवानी, आदर्श, प्रगति अग्रवाल, मुस्कान वर्मा, काजल वर्मा, अमन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।







Leave a comment