जालौन। बाइक की आमने, सामने हुई टक्कर में संग्रह अमीन घायल हुए। मौके से निकल रहे राहगीरों ने संग्रह अमीन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है। कोंच निवासी संग्रह अमीन नरेंद्र सिंह यादव ग्राम लौना में तैनात हैं। बुधवार की सुबह वह कोंच से अपने क्षेत्र में आ रहे थे। तभी ग्राम रनुआं के पास स्थित एक पुलिया के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक चालक ने अनियंत्रित होकर उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह बाइक समेत सड़क पर गिरकर घायल हो गए। तभी मौके से निकल रहे राहगीरों ने संग्रह अमीन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है।







Leave a comment