कोंच-उरई। बिजली बिभाग की लापरवाही नदीगांव में देखने को मिल रही है बिजली आती नहीं, बिल पूरा मांगते हैं, अभी इस महीने में तीन बार ट्रांसफार्मर बदल चुका है लेकिन अब फिर धड़ाम हो गया है। नागरिकों का आरोप है कि रिपेयर्ड ट्रांसफार्मर यहां भेजे जाते हैं जिससे वह लोड नहीं ले पाते और एक हफ्ते भर में ही फुंक जाते हैं। कई बार लोगों ने बिजली व्यवस्था सुधारने के लिये कहा भी लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। आये दिन टूट रहे बिजली के तार और कर्मचारियों की कमी होने की वजह से फॉल्ट आदि ठीक करने मेंघंटों लग जाते हैं। अगर जल्दी ही विधुत व्यवस्था सही नहीं हुई तो लोग बिजली विभाग के खिलाफ सड़कों पर आकर आंदोलन कर सकते हैं। बड़ी माता मंदिर के पास रखा ट्रांसफार्मर फुंका पड़ा है लेकिन कोई अधिकारी इसे देखने तक नहीं आया, लोगों ने फोन लगा कर अवगत भी करा दिया है लेकिन बिजली विभाग के मौन के कारण कई वार्डो घुप्प अंधेरा है। लाईट न होने से विद्युत उपकरण भी बंद पड़ गये हैं, लोगों के मोबाईल तक चार्ज नहीं हो पा रहे हैं तथा गर्मी के लड़ते हुये नागरिक रतजगा करने को मजबूर हैं।






Leave a comment