जालौन-उरई । बिजली के खंभे  मे आ रहे करेंट से चिपक कर एक गाय तथा एक साड की मौके पर ही मौत हो गई । गाय मालिक ने इसकी सूचना कोतवाली में की ।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम  कोरीपुरा निवासी विजय कुमार ने सूचना देते हुए बताया कि मनफूले के खेत मे लगे बिजली के खंबों  मे करंट उतर रहा था । जिसके चलते उसकी दूध दे रही गाय सुवह जब खेतो मे चरने गयी तो उस खम्मे से वह चिपक गयी जिसके चलते उसकी करंट लगने से मौत हो गयी |पीछे से आ रहे सांड  की भी करंट  लगने से मौत हो गयी

Leave a comment