उरई। मोहल्ला नया पाठकपुरा में लीकेज के कारण घरेलू गैस का सिलेण्डर तेज धमाके के साथ फट जाने के बाद पूरे घर में आग लग गई। गर्मी की वजह से आग प्रचंड होती चली गई जिससे आसपास के घरों में भी अफरा-तफरी मच गई। दमकल गाड़ी के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया जा सका। शहर के नया पाठकपुरा मोहल्ले में भगवान सिंह कुशवाहा के घर में गैस सिलेण्डर फट गया जिससे आग भड़क उठी। मौसम का तापमान बुलंदी पर होने के कारण पलक झपकते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे पूरे मोहल्ले में दहशत का आलम बन गया। दमकल केंद्र पर फोन से आग लगने की सूचना दी जाने के बाद जब अग्निशमन दस्ते ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की मशक्कत की तब कही जाकर स्थिति नियंत्रित हो सकी। आग के कारण भगवान सिंह कुशवाहा के घर का हजारों रुपये का सामाना जलकर खाक हो गया।






Leave a comment