उरई। जाटव विकास महासभा जालौन की बैठक स्थानीय राजपाल रिसोर्ट उरई में रामसनेही बाबू जिलाध्यक्ष एवं महामंत्री माताचरण जाटव के संचालन में हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मुख्य अतिथि रामशरण जाटव ने कहा कि समाज तभी अग्रसर और उन्नति करेगा जब पूर्ण रूप से शिक्षित और संदेवनशील होगा। उन्होंने कहा कि अपने नौ वर्ष के कार्यकाल का विस्तृत रूप से बताते हुए कहा कि समाज को एकजुट करने का प्रयास किया। महासभा पूर्ण रूप् से संवैधानिक व वैधानिक रूप से संचालित है। तथा जनपद में कार्य कर समाज के सम्मानित साथियो से अपील करते हुए कहा कि भ्रांतियां फैलाने वाली बातों में नही आए। प्रदेशीय मंत्री लक्ष्मीनारायण जाटव, संचालक भोलानाथ दलित, विद्याराम आजाद, बलराम जाटव, जगदेव प्रसाद, वरिष्ठ पदाधिकारी जगदीश प्रसाद प्रधानाचार्य, उपाध्यक्ष मनमोहन सिंह, बीरेन्द्रकुमार एड, रामबाबू लहचूरा, शारदा प्रसाद फौजी, विजय कुमार जाटव, जिला उपाध्यक्ष बीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि संगठन को गतिशील एवं वैध करार देते हुए सहयोग करने की बात की। इस अवसर पर हरिदास मास्टर, अरूण कुमार, पूरन सिंह, हरिश्चंद्र, ओमप्रकाश, परशुराम, पूर्व प्रधान डा. अखिलेश प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a comment