
उरई । जहां एक ओर दहला जनपद जालौन, कानून व्यवस्था पर खड़े हुए सवाल कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त होने का दावा किया जा रहा है। तो वहीं दूसरी ओर दबंग और बदमाश अपनी वारदात को अंजाम देकर उन दावों की पोल खोल रही हैं। एक बार फिर कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए बदमाशों ने जनपद जालौन के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर कार्रवाही शुरु कर दी।
जालौन जनपद के माधौगढ़ थाना क्षेत्र के बंगरा निवासी 46 वर्षीय हरिओम पचोरी की प्रधानी चुनाव को लेकर शिवम, पंकज, विक्रम रोहित और राहुल की रंजिश चलती थी। हरिओम जब रात्रि में बस स्टैंड के नजदीक था। तभी पाँचों एक अन्य साथी के साथ वहुां पहुंचे और गाली गलौज की। जब इसका विरोध किया गया तो उन्होंने हरिओम पर तमंचे से फायर करते हुए गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। इसके बाद मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर उक्त आरोपियों के खिलाफ सम्बधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाही शुरु कर दी।
वहीं दूसरी ओर जनपद जालौन के कदौरा थानान्तर्गत ग्राम कानाखेरा निवासी दुष्यंत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का नाती थी। वह पुलिस की नौकरी छोड़कर गांव आ गया था। परिजनों की मानें तो वह रात्रि में खेत पर सो रहा था। तभी अज्ञात लोगों ने कल्हाड़ी से हमला करते हुए उसकी हत्या कर दी और भाग गये। सुबह जब स्थानीय लोगों ने उसे खून से लथ-पथ पड़ा हुआ देखा तो इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाही शुरु कर दी।






Leave a comment