जालौन। रोक के बाद भी घरेलू गैस सिलेंडरों से संचालित वाहन सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं। सड़कों पर फर्राटा भर रही आधा दर्जन मारूती वैन कारों को चैकी प्रभारी ने पकड़कर कोतवाली में खड़ा कराया।  भीषण गर्मी में जनपद में एलपीजी गैस का टैंक न होने के बाद भी नगर में गैस से संचालित मारूती कारें सड़कों पर फर्राटा भर रही हैं। गैस से संचालित वाहनों में कई बार गैस रिफलिंग के दौरान आग लग चुकी है। आग लगने से कारें जलकर राख हो चुकी हैं। गैस से संचालित वाहनों से हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए एवं इन पर रोक लगाने के लिए जिलाधिकारी ने जनपद में गैस से संचालित वचाहनों पर प्रतिबंध लगाने तथा ऐसे वाहन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के आदेश दिए थे। जिलाधिकारी की रोक के बाद भी नगर में दर्जनों कारें गैस से संचालित हो रही हैं एवं सवारियों को ढोने का काम कर रही हैं। मारूती वैन कारें बिना परमिट के टैक्सी के रूप में प्रयोग हो रही हैं। तो वहीं, वाहन स्वामी मुनाफा कमाने के चक्कर में अपनी कारों को पेट्रोल से न चलाकर गैस से संचालित कर रहे हैं। सड़कों पर गैस से फर्राटा भर रही कारों से इनमें बैठने वाली सवारियों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। चैकी प्रभारी मनोज गुप्ता ने देवनगर चैराहे से चुर्खी रोड पर लाइन से सवारियों के इंतजार में खड़ी आधा दर्जन गाड़ियों को पकड़कर कोतवाली में खड़ा कराया  है। पुलिस की इस कार्रवाई से कार चालकों में हड़कंप मचा है। सिलेंडर से अपनी कारों को चलाने वाले कार चालक अपनी अपनी कारों को लेकर इधर, उधर दुबकते नजर आए।

Leave a comment