जालौन। प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप भयमुक्त, अपराध मुक्त समाज की स्थापना के लिए नवागंतुक अपर पुलिस अधीक्षक ने नगर के विभन्न मार्गों से होकर रूट मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने अपराधियों को आगाह किया कि अपराध करना बंद कर दें, नहीं तो उनका स्थान जेल है। मार्च के उपरांत उन्होंने कोतवाली का निरीक्षण किया एवं लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण के आदेश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र नाथ के नेतृत्व एवं सीओ संजय कुमार शर्मा की उपस्थिति में नगर के विभिन्न मार्गों से होकर पैदल मार्च निकाला गया। कोतवाल महाराज सिंह तोमर, एसएसआई बृजनेश यादव एवं चैकी प्रभारी मनोज गुप्ता सहित पुलिस बल ने नगर मे पैदल मार्च निकालकर अपराधियों के दिलों में दहशत फैलाने का महौल बनाया। इस दौरान उन्होंने नगर की जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाया एवं अराजक तत्वों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि अराजकता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अभी रमजान माह चल रहा है। सभी लोग शांति व्यवस्था बनाए रखें। शांति व्यवस्था को भंग करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। मार्च सब्जी मंडी से होते हुए, छोटी माता मंदिर, झंडा चैराहा, तकिया मस्जिद, झंडा चैराहा, बस स्टैंड आदि स्थानों पर भ्रमण कर यह संदेश दिया कि अपराध करना बंद कर दें, नहीं तो उनकी जगह जेल में होगी। मार्च के उपरांत उन्होंने कोतवाली का निरीक्षण किया। जिसमें मालखाने, आवास, हवालात आदि को भी देखा एवं साफ सफाई की व्यवस्था को भी परखा। उन्होंने लंबित पड़ी विवेचनाओं की जानकारी ली एवं उनके शीघ्र निस्तारण के आदेश दिए। इस मौके पर एसआई साबिर अली, सतीश चंद्र, केशव प्रसाद, जेपी यादव आदि समेत लगभग समस्त कोतवाली स्टॉफ उपस्थित रहा।

Leave a comment