0 कांशीराम कॉलोनी की महिलाओं ने आरोप लगाते हुये एसडीएम से की शिकायत
कोंच-उरई। सुरही चैकी इंचार्ज दरोगा के खिलाफ आखिर आज कांशीराम कॉलोनी की महिलाओं का गुस्सा फूट कर सड़कों पर आ ही गया। कमोवेश दर्जन भर महिलाओं ने एसडीएम सुरेश सोनी के दर पर दस्तक देकर अपनी व्यथा सुनाते हुये कहा कि सुरही चैकी इंचार्ज दरोगा शैलेन्द्र सिंह सुबह से ही शराब के नशे में टुन्न हो जाता है और दारू के नशे में महिलाओं को भद्दी भद्दी गालियां देकर अपमानित करता है। एसडीएम ने सीओ से बात कर समस्या का समाधान करने का भरोसा दिया है।
दरअसल, महिलाओं की शिकायत है कि सुरही चैकी इंचार्ज दरोगा सबेरे से ही दारू के नशे में टुन्न हो जाते हैं और कॉलोनी की महिलाओं के साथ अपशब्दों का इस्तेमाल कर उन्हें अपमानित करते हैं। सुरही चैकी इसी कॉलोनी के प्रवेश द्वार पर स्थापित है और वहां ज्यादातर कामकाजी महिलायें रहतीं हैं जो मेहनत मजदूरी करके किसी तरह अपनी जीविका चलाती हैं। बुधवार को मुन्नीदेवी, हमीदन, मायादेवी, असगरी, समीन, मुन्नी, शबनम, कृष्णा अहिरवार, रानी, शोभारानी, कैमुन, शकील अंसारी आदि ने एसडीएम से मुलाकात कर उन्हें शिकायती पत्र दिया जिसमें कहा गया है कि गर्मी होने के कारण कभी कभी वे तथा उनके बच्चे दरबाजों पर आकर बैठ जाते हैं तो उक्त दरोगा गालियां देकर कहता है कि अगर यहां बैठीं तो टांगें काट लेंगे। उन्होंने उक्त दरोगा से निजात दिलाने की मांग की है। एसडीएम ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि वे सीओ तथा कोतवाल से बात करके उनकी समस्या का समाधान जरूर करायेंगे लेकिन उन्हें यह भी देखना होगा कि कॉलोनी में रहने वाले क्या सभी लोग वे ही हैं जिन्हें आवास आवंटित किये गये हैं। पुलिस की जिम्मेदारी यह भी है कि वहां किसी भी प्रकार के अराजक तत्वों का जमावड़ा न होने पाये।






Leave a comment