
उरई । वरिष्ठ पत्रकार , साहित्यकार विनोद गौतम ने पत्रकारिता की गरिमा बचाने के लिए इस क्षेत्र में पैठ जमा चुके उठाईगीरों को खदेड़ कर भगाने का आह्वान वास्तविक पत्रकारों से किया है । वे कानपुर से प्रकाशित दैनिक शाश्वत टाइम्स के स्थानीय कार्यालय के उदघाटन के बाद आयोजित सेमीनार में अध्यक्ष पद से संबोधित कर रहे थे ।
इसके पहले अख़बार के प्रधान संपादक कानपुर से पधारे मनोज दीक्षित ने कहा कि स्वच्छ पत्रकारिता के लिए कलम के सच्चे पुजारियों को आगे आना होगा । विधायक गौरी शंकर वर्मा , पूर्व विधायक दया शंकर वर्मा और भाजपा के जिलाध्यक्ष उदयन पालीवाल और सेवा निवृत पोलीटेकनिक शिक्षक आर पी निरंजन ने भी पत्रकारिता की सामाजिक नव निर्माण में भूमिका को जमकर सराहा ।
इसके पहले शाश्वत टाइम्स के जिला संवाददाता आर के मिश्रा और उनकी टीम में शामिल बृजेश मिश्रा , राजेश द्विवेदी , सत्येन्द्र राजावट और जिला मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश उदैनिया ने अतिथियों का स्वागत किया ।






Leave a comment