जालौन। मथुरा देवी बालिका इंटर कॉलेज का हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में विशाखा कुशवाहा 84 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में टॉप पर रहीं। तो वहीं महजबीन परवीन 82 प्रतिशत एवं प्रियांशी द्विवेदी 81 प्रतिशत अंकों के साथ क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं। इंटरमीडिएट में अर्चना लाक्षाकार 82 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहीं। तो वहीं, रागिनी एवं पिं्रसू क्रमशरू 81 व 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं।







Leave a comment