उरई। तत्कालीन भ्रष्ट कार्यशैली में लिप्त डीएसओ अशोक कुमार को शासन द्वारा हटाये जाने के बाद एआरओ कालपी बीरेन्द्र महान को जिलाधिकारी नरेन्द्र शंकर पांडेय ने जिला पूर्ति अधिकारी की जिम्मेदारी सौपी है।
जिलाधिकारी नरेन्द्र शंकर पांडेय ने ईमानदार एआरओ कालपी बीरेन्द्र महान को प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी की जिम्मेदारी दे दी है। पदभार संभालने के बाद उन्होंने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार राशन वितरण प्रणाली को लागू किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि 2008 के शासनादेश के मुताबिक कैरोसिन की निकासी जाएगी तथा कर्मचारी एवं कोटेदारों के द्वारा की जा रही घटतौली में पूर्ण पाबंदी लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि तीन सदस्यी कमेटी गठित कर कालाबाजारी एवं घटतौली करने वाले थोक एवं फुटकर विक्रेताओं को चिन्हित करके कार्यवाही की जाएगी। कर्मचारी अपनी कार्यशैली में बदलाव लाये या फिर पटल छोड़ दे। पूर्व की तरह रवैया अब नही चलेगा।
पीओएस मशीन से मिलेगा खाद्यान्न
प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी बीरेन्द्र महान ने बताया कि नई सरकार की नई रणनीति के अनुसार के अनुसार राशन उपभोक्ताओं को पीओएस मशीन से खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि राशन उपभोक्ता को राशन लेते समय अपना आधार नंबर बताना होगा। आधार लिंक होते ही यूनिट के अनुसार खाद्यान्न मिलेगा। उक्त मशीन का आकार रोडबेज बस पर कंडेक्टर के हाथों में पर्ची देखी होगी वैसी ही एक पर्ची निकलेगी जिसमें खाद्यान्न की डिटेल लिखी होगी।







Leave a comment