जालौन-उरई। जियो नंबर पर लकी ड्राॅ में एनराॅइड मोबाइल मिलने का झांसा देकर साढ़े तीन हजार रूपए ठगे। पीड़ित युवक ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी।  कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रापटगंज निवासी मौसिन ने पुलिस को बताया कि बीती 8 जून को उसके नंबर पर एक फोन आया और बताया कि गया कि उसका जियो नंबर लकी ड्राॅ में चुना गया है। जिसमें उसको 17 हजार रूपए कीमत वाला सैमसंग गैलेक्सी जे सेवन मोबाइल मात्र साढ़े तीन हजार रुपये में दिया जा रहा है। जिस पर उसने अपना पता नोट करा दिया। इसके बाद गुरूवार को डाक से एक कोरियर उसके पास आया। उसने साढ़े तीन हजार रुपये देकर कोरियर ले लिया। जब उसने कोरियर खोलकर देखा तो उसमें मोबाइल न निकलकर लक्ष्मीजी की दो मूर्तियां निकलीं। इसके बाद जब उसने उक्त नंबर पर बात की तो वह बात नहीं कर रहा है। पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a comment