0 कोंच धर्मादा रक्षिणी सभा की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का भव्य शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
कोंच-उरई। माधौगढ विधायक मूलचंद्र निरंजन ने धर्मादा कार्यकारिणी को पद एवं दायित्व की शपथ दिलाते हुये कहा कि इस संस्था के कंधों पर तमाम जिम्मेदारियां हैं जिनका निर्वहन संस्था पूरे मनोयोग से अब तक करती आई है लेकिन आज के दौर में जब समाज में विभिन्न प्रकार की विकृतियां अपने पांव पसारती जा रहीं हैं, संस्था के लोगों की जिम्मेदारियां और भी बढ गई हैं। उन्होंने कहा कि पूर्वजों ने समाज की भलाई के लिये जिस संस्था का गठन किया था वह आज भी बदस्तूर अपने काम कर रही है, संस्था को उनकी जहां भी आवश्यकता हो वह पूरा सहयोग करने के लिये हमेशा तत्पर हैं।
पिछले नब्बे वर्षों से नगर के सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों को बखूबी अंजाम देती आ रही यहां की गल्ला व्यापारियों द्वारा संचालित सबसे बड़ी संस्था कोंच धर्मादा रक्षिणी सभा के नव निर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का भव्य शपथ ग्रहण समारोह संस्था द्वारा संचालित बल्दाऊ धर्मशाला में भगवान बल्दाऊ जी के सानिध्य में संपन्न हुआ जिसमें गल्ला व्यापारियों, वकीलों, चिकित्सकों और बुद्धिजीवियों ने बड़ी संख्या में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता बुजुर्ग गल्ला व्यापारी रामसेवक सोहाने ने की जबकि बतौर मुख्य अतिथि इलाकाई विधायक मूलचंद्र निरंजन मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथियों की पांत में एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन, पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि विज्ञान विशारद सीरौठिया, एसडीएम सुरेश सोनी, तहसीलदार जो संस्था के पदेन सदस्य भी हैं, भूपाल सिंह, कोतवाल सत्यदेव सिंह, अमरचंद्र महेश्वरी इंटर कॉलेज के प्रबंधक सरनामसिंह यादव आदि मंचस्थ रहे। अतिथियों द्वारा विघ्नहर्ता गणेश के पूजन के साथ प्रारंभ हुये समारोह में बरिष्ठ रंगकर्मी नरोत्तमदास स्वर्णकार ने संगीतबद्घ स्वागतगीत गाकर तालियां बटोरीं। पदाधिकारियों को अध्यक्ष गंगाचरण वाजपेयी, उपाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल छोटे, मंत्री मिथलेश गुप्ता ऊंचागांव, उपमंत्री अखिलेश बबेले, कोषाध्यक्ष नवनीत गुप्ता, ऑडीटर दिलीप अग्रवाल को पद एवं दायित्व की शपथ दिलाई गई। जबकि कार्यकारिणी सदस्यों राममोहन रिछारिया, जयप्रकाश मुखिया, साकेत पटैरया, ज्ञानेन्द्र सेठ, लक्ष्मण कुशवाहा, राजकुमार अग्रवाल, संजय गुप्ता, विनय अग्रवाल, राहुल तिवारी, ओमशंकर अग्रवाल, डॉ. आनंद गुप्ता, श्रीराम गुप्ता तथा डीएम द्वारा नामित सदस्य रामलीला बिशेषज्ञ रमेश तिवारी को शपथ दिलाई तथा एसडीएम सुरेश सोनी ने संस्था के पदेन सदस्य तहसीलदार भूपाल सिंह को शपथ दिलाई। संचालन सुनीलकांत तिवारी ने किया। तहसीलदार भूपाल सिंह की देखरेख में संपन्न हुये निर्वाचन में सहयोग करने बाले तहसील कर्मचारियों संग्रह अमीन रवीन्द्र शुक्ला, अतुल शर्मा, प्रदीप, संतोष, नवीनकुमार दीक्षित को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।
इससे पूर्व कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों के अलावा गल्ला व्यापारियों व गणमान्य नागरिकों केशव बबेले, हरीश तिवारी, सुनील लोहिया, विनोद ऊंचागांव, लाटसाहब, अवधेश गुप्ता, बाबूराम मिश्रा, महेश लौना, दिनेश अग्रवाल, अशोक गुप्ता लोहई, अजय गुप्ता, राजकुमार चैधरी, डिंपल अग्रवाल, राजीव पटेल, मनीष अग्रवाल, अंशुल मिश्रा, राकेश लला, छुन्ना धनौरा, नरेश कुशवाहा, छोटू तिवारी आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। अतिथियों ने संस्था के उज्वल भबिष्य की कामना करते हुये कार्यकारिणी को बधाई दी। एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन ने प्रति बर्ष एक लाख रुपये की सहायता राशि पांच बर्ष तक संस्था को निजी तौर पर देने तथा पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि विज्ञान सीरौठिया ने धर्मशाला में वाटर कूलर विथ आरओ लगवाने की घोषणा की। जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि देवेन्द्रसिंह निरंजन ने भी अपेक्षित सहयोग संस्था को देने का वचन दिया। मंच के माध्यम से धर्मादा की ओर से अतिथियों ने बुजुर्ग गल्ला व्यापारियों रामसेवक सोहाने, रमाशंकर लोहिया, महेशशंकर लोहिया, रामदास लोहिया, रामप्रताप पटेल, संतोष तिवारी, ओमप्रकाश अग्रवाल, सुरेश सर्राफ, हरदयाल राठौर, रामस्वरूप मिश्रा, शंकरलाल अग्रवाल खिल्लीबाले, रामसेवक अग्रवाल, हरीमोहन अग्रवाल, भगवानदास द्विवेदी, विजयकुमार गुप्ता, पन्नालाल राठौर, शंभूशरण गुप्ता, भगवतप्रसाद गुप्ता, सुरेशचंद्र तिवारी, प्रेमनारायण राठौर, जयप्रकाश सोनी आदि को अंगवस्त्र एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान मंडी सचिव डॉ. दिलीपकुमार वर्मा, विनोद दुवे लौना, राजेन्द्र द्विवेदी, राजीव दीक्षित, कांग्रेस अध्यक्ष प्रभुदयाल गौतम, अभिषेक रिछारिया, रामबाबू राठी, केके स्वर्णकार सहित तीन सैकड़ा लोग मौजूद रहे।

Leave a comment