उरई। दिवंगत बार्ड ब्वाय का फंड उसकी पत्नी को जल्द रिलीज कराने का लालच देकर सीएमओ दफ्तर के बाबू ने उससे डेढ़ लाख रुपया ठग लिए। इसे लेकर बाबू के खिलाफ कार्रवाई और मुकदमा दर्ज कराने की मांग करती हुई पीड़ित महिला सीएमओ दफ्तर में धरने पर बैठ गई। जिससे दिन भर सीएमओ दफ्तर में खलबली मची रही। बाबई निवासी कैलाश स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारी था। जिसकी नौकरी के दौरान ही मौत हो गई थी। उसकी पत्नी से सीएमओ दफ्तर के बाबू कृष्णकुमार गुप्ता ने संपर्क साधा और उसे पेंशन, ग्रेच्युटी, बीमा, उपार्जित अवकाश के नगदी करण व अन्य फंड को जल्द रिलीज कराने और उसके पुत्र को मृतक आश्रित के कोटे से नौकरी की व्यवस्था करने का लालच देकर उससे डेढ़ लाख रुपये ठग लिए। इस बारे में महिला के पास आडियो रिकार्डिंग भी सबूत के लिए है। इसे देखते हुए कार्रवाई के निशाने पर आया बाबू कृष्णकुमार गुप्ता और सीएमओ दफ्तर का अन्य स्टाॅफ महिला को धरना खत्म कर बातचीत से मामला सुलझाने के लिए राजी करने हेतु दिन भर उसकी चिरौरी करता रहा।

Leave a comment