उरई। अभिहित अधिकारी प्रियंका सिंह के नेतृत्व में विभागीय खाद्य पूर्ति अधिकारी निरीक्षकों ने विकास खंड कुठौंद में अभियान चलाया और लोगों को जागरुक किया।
अभिहित अधिकारी प्रियंका सिंह ने विकास खंड कुठौंद में खाद्य पूर्ति निरीक्षक अनिल प्रताप सिंह ने बाला जी स्वीट हाउस, शिवकुमार की दुकान में बर्फी का सेम्पुल लिया। ग्राम पारेन में खोया तथा कुरौली में दीपू यादव के यहां से मिश्रित दूध का सेम्पुल भरा। क्षेत्रीय सूत्रों के अनुसार अभिहित अधिकारी प्रियंका सिंह ने दो सेम्पुल को मोटी रकम लेकर तत्काल उनका सेम्पुल छोड़ दिया। जिससे अन्य दुकानदारों में उक्त अधिकारी के रवैये पर गुस्सा फूटता नजर आ रहा है। टीम के साथ बीरन सिंह भी मौजूद रहे। अभिहित अधिकारी एवं खाद्य निरीक्षक अनिल प्रताप सिंह एवं बीरन सिंह के द्वारा सिरसाकलार एवं मदारीपुर में जागरुकता अभियान के तहत मौजूद लोगों को कैम्प लगाकर जागरूक भी किया गया।







Leave a comment