कलपी-उरई। गाड़ी बुकिंग के विवाद मंे एक युवक व उसके साथियों ने मोटर साइकिल मैकेनिक के साथ घर में घुसकर मारपीट कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर लिया।
कोतवाली के अंतर्गत भट्टीपुरा निवासी मंटू ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि बुधवार कीक सुबह गाड़ी की बुकिंग को लेकर मोहल्ले के ही चाद दीवान से कहासुनी हो गयी थी। जिसके बाद शाम छह बजे चांद दीवान ने फोन कर मामले को निपटाने की कहकर घर का दरवाजा खोलने को कहा। जैसे ही दरवाजा खोला तो चांद अपने साथियों इरशाद, बबलू, नसीम, निवासी अदलसरोय घर में घुस आये और गालीगलौज करते हुए मारपीट करने लगे और मार-मारकर लहूलुहान कर दिया। जब मोहल्ले के लोगों ने ललकारा तो जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।







Leave a comment