कालपी-उरई। ग्रामीण ने महिला के साथ लकी ड्रा के नाम पर दस हजार की ठगी कर ली। पीड़ित महिला ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया।
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत उरकरा कला गांव की एक महिला ने कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 11 फरवरी को उसके मोबाइल पर एक फोन आया जिसमें दीपक मिश्रा नाम का व्यक्ति बोल रहा था। जिसने उक्त महिला को 31560309859 एकाउंट नंबर में दस हजार रुपये डालने के एवज में लकी ड्रा में एक स्कूटी, सिलाई मशीन व ढाई लाख रुपये दिए जाने की बात कही। जिस पर उक्त महिला ने 13फरवरी को अपने खाते से दस हजार रुपये निकालकर उक्त एकाउंट नंबर में डाल दिए जो राजकुमार प्रजापति के नाम से था। इसके बाद जब महिला ने उस नंबर पर फोन कर पूंछा तो उसने और रुपये उसी खाते में डालने की बात कही जिसके बाद लकी ड्रा का ईनाम मिलेगा। जब महिला ने पैसे नही डाले और दस हजार रुपये वापस मांगने लगी तो उक्त व्यक्ति ने अपना मोबाइल बंद कर लिया। डर के कारण महिला ने यह बात किसी को नही बतायी। चार माह बाद जब उसके यह बात अपने आसपास की महिलाओं से बताई तो उन्होंने उसे कोतवाली जाने और शिकायत करने की बात कही। जब पीड़ित महिला ने कोतवाली में तहरीर दी। वरिष्ठ उपनिरीक्षण आनंद सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच की जा रही है जल्द ही ठगी करने वालों को पकड़ा जाएगा।







Leave a comment