कालपी-उरई। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ छल किया है सरकार बने तीन माह होने वाले है न तो सड़के गड्ढायुक्त हुई और न ही विद्युत व्यवस्था दुरूस्त हुई। जिससे आम जन परेशान है। यह बात गुरूवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव बजरिया ने सदस्यता अभियान के अखिरी दिन टरननगंज स्थित कार्यालय में कही।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने सदस्यता अभियान में जिले में लाखों सदस्य बनाए है। उन्होंने बताया कि लोगों के बहकावे में आकर भाजपा की सरकार बनवायी जो अब कोई काम नही कर पा रही है जिससे लोग परेशान है। इस दौरान एक सैकड़ा से भी अधिक लोगों ने पार्टी की सदस्यता हासिल की। इस मौके पर शिवबालक यादव, अरविंद यादव, अजीत यादव,उपदेश, अनिल, गुलाब सिंह, अनिल गोस्वामी, गंगाराम, राधेश्याम, रामशंकर,समेत दर्जनों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उधर टरननगंज में मस्जिद के सामने विधान सभा अध्यक्ष हरमोहन सिंह यादव एवं व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष राकेश पुरवार के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें 252 लोगों को पार्टी का सदस्य बनाया गया। वहीं दो-दो स्थानों पर सपा द्वारा चलाये गए सदस्यता अभियान में गुटबाजी खुलकर सामने आ गयी। अलग-अलग स्थानों पर सपा कार्यकर्ता दो खेमों में बंटे नजर आये। एक खेमे में पुरूषों की उपस्थिति ज्यादा थी तो दूसरे में वरिष्ठ नेताओं का जमावड़ा था। वरिष्ठ सपा नेता रामप्रकाश गुप्ता ने बताया कि पार्टी में कोई गुटबाजी नही है ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने के लिए दो स्थानों पर सदस्या शिविर लगाए गए। वहीं दूसरे स्थान में जैनुल आब्दीन, विश्वजीत, डात्र हाशमी, अफजाल, अनिल तिवारी, अमर सिंह, शिशुपाल, शिवलाल समेत सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a comment