कालपी-उरई। शनिवार को आटा थाना परिसर में झांसी मंडल के कमिश्नर अमित गुप्ता की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर अपनी अपनी समस्याओं को लेकर फरियादियों के द्वारा सात प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए। मामलों को गंभीरता से सुनकर चार प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। शेष 3 मामले लंबित रह गए।सभी मसले राजस्व संबंधी विवाद से संबंधित है। इस मौके पर कालपी उपजिलाधिकारी सतीश चंद्र ,डिप्टी एसपी सुबोध गौतम, उपखंड अधिकारी अजय कुमार, अवर अभियंता तोताराम, कानूनगो प्रमोद दुबे, एसआई महेश चैधरी, तहसीलदार जितेंद्र पाल, लेखपाल शिवकुमार दुबे समेत राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे।
कालपी में मंडलायुक्त का इंतजार करते रहे फरियादी
शनिवार को स्थानीय कोतवाली के परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 5 मामले प्रस्तुत हुए। विदित हो कि समाधान दिवस में मंडल कमिश्नर तथा रेंज डीआईजी झांसी को शिरकत करनी थी। लेकिन किसी कारणवश दोनों उच्च अधिकारी कालपी थाना दिवस में नहीं पहुंच सके। इस अवसर कोतवाल संजय गुप्ता, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी सुशील दोहरे, अवर अभियंता तोताराम, विद्युत उपखंड अधिकारी अजय कुमार, दरोगा राजीव कांत, महेश चैधरी, मिथलेश कुमार, शिव नारायण, कानूनगो शिव कुमार दुबे ,हरेंद्र सिंह, प्रमोद दुबे, लेखपाल प्रियंका सिंह, रफीक खान सहित कई विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।



Leave a comment