
उरई । प्रधानी के चुनाव की रंजिश को ले कर गत 13 जून की रात माधौगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बंगरा में हरिओम पचौरी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी । इस सिलसिले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
आरोपी बंगरा के ही निवासी है । मुख्य आरोपी शिवम ने बताया कि उसकी दादी गत ग्राम प्रधान के चुनाव में उम्मीदवार थीं जो जीत नहीं सकीं थीं । इस हार को लेकर हरिओम पचौरी सबके सामने उसकी खिल्ली उड़ाते थे जिससे वह दुखी हो गया था । इस बीच उन्होने एक दिन उसकी और उसके परिवार के अभिषेक उर्फ बेटू की जमकर पिटाई की । उसने इसके चलते हरिओम को ठिकाने लगाने का मन बना लिया ।
शिवम और बेटू दोनों को ही माधौगढ़ थानाध्यक्ष रुद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में सुरागरशी कर रही टीम से आखिर आज दबोच लिया । उनके पास से 1-1 315 बोर के तमंचे भी बरामद किये गए हैं ।







Leave a comment