उरई। राष्ट्रीय ब्राहमण युवजन महासभा की बैठक ठड़ेश्वरी मंदिर में जिलाध्यक्ष प्रदीप शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य रूप से बंगरा में समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति हरीओम पचैरी की गोली मारकर हुई हत्या पर रोष जताया गया और मांग की गई कि उनके मुकदमें में नामजद सभी आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाये। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सर्वेश मिश्रा चुर्खी उपस्थित थे। उन्होंने संगठन के बारे में बताया और कहा कि ब्राहमण समाज के उत्थान व समाज के लोगों पर हो रहे अत्याचारों की रोकथाम के लिए सभी सजातीय बंधुओं को एकजुट होना पड़ेगा। बंगरा में हरीओम पचैरी की हत्या को नृशंस बताते हुए उपस्थित लोगों ने रोषपूर्ण मुद्रा में कहा कि अगर सभी हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न हुई तो ब्राहमण समाज द्वारा शक्ति प्रदर्शन के लिए अधिकारियों का घेराव कर सड़क जाम की जायेगी। बाद में संगठन के नेताओं ने भाजपा जिलाध्यक्ष उदयन पालीवाल से भी इस मांग को लेकर मुलाकात की। इस दौरान जिला सचिव उत्कर्ष, महामंत्री संस्कार शर्मा, जिला मंत्री आदर्श सोनकिया राजा सिकरी, अंशू मिश्रा, दीपक दीक्षित, अभय दीक्षित, शिवांकू चतुर्वेदी, विकास दुबे धंतौली, आदित्य मिश्रा, शिवम दुबे जिलेदार आदि उपस्थित रहे।






Leave a comment