उरई। जिलाधिकारी नरेन्द्र शंकर पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने शनिवार को समाधान दिवस के अवसर पर थाना कोतवाली जालौन तथा थाना कुठौन्द में जनता की शिकायतें एवं समस्याओं को सुना और उनके यथोचित निस्तरण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जो भी शिकायतें/समस्याये समाधान दिवस में प्राप्त हो उन पर शिकायतकर्ता का मोबाइल नंबर अवश्य अंकित कराये जिससे उसकी समस्या के निस्तारण की क्राॅस चेकिंग की जा सके और उसकी संतुष्टि के बारे में जाना जा सके।समाधान दिवस जालौन में चैनू सिंह का मामला भवन क्रय कर रजिस्ट्री कराये जाने के बाद भी कब्जा नहीं मिल पाने का था। जिसमे पाया गया कि यह मामला न्यायालय में भी लम्बित है। इसलिए इसका निर्णय न्यायालय से ही होना है। बबलू पुत्र काशीराम द्वारा अवैध कब्जे करना पाया गया जिसमे कोतवाल को निर्देश दिये कि वह उपजिलाधिकारी जालौन के साथ कार्यवाही करते हुए 19 जून तक कब्जा हटवाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। थाना कुठौन्द में जमलापुर ग्राम में किसी को पट्टा दिया गया था। उस पर रामकुमार एवं सत्यनारायण अनधिकृत रूप से काबिज होने हेतु वहां निर्माण की जुगत में है। इस पर उन्हें स्पष्ट किया गया कि प्रधान को कोई अधिकार पट्टा करने का नहीं है इसलिए वह जमीन ग्राम सभा की है उस पर कोई व्यक्ति निर्माण नहीं करेगा अन्यथा दोनो पार्टियों को बन्द करा दिया जायेगा। ग्राम भोजापुर के अजय द्विवेदी ने बताया कि उनकी शिकायत का उचित निस्तारण हो गया है और वे सन्तुष्ट हैं। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी जालौन सौजन्य कुमार, तहसीलदार सतीशचन्द्र वर्मा तथा ग्राम सभाओं के लेखपाल उपस्थित रहे।

Leave a comment