0 सात शिकायतों में से तीन का तत्काल निस्तारण
कुठौंद-उरई। राजस्व एवं पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए आज कुठौंद में आयोजित समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई एवं जिलाधिकारी नरेन्द्र शंकर पांडेय ने शिकायतों की सुनवाई की। समाधान दिवस में सात फरियादी आये जिसमें तीन लोगों की शिकायतों का तत्काल निस्तारण कर दिया गया।
कुठौंद थाने में आयोजित समाधान दिवस में जिलाधिकारी नरेन्द्र शंकर पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई, कुठौंद थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार चैधरी, एसएसआई हरद्वारीलाल वर्मा, एसआई रामदौलत शाक्य, चैकी इंचार्ज शंकरपुर अमित तिवारी, तहसीलदार सतीश चंद्र वर्मा के अलावा सभी सर्किल के लेखपाल, कानूनगो, ग्राम प्रधान श्यामसुंदर निषाद सहित तमाम क्षेत्रीय प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे। समाधान दिवस में सात शिकायतें दर्ज की गई जिसमें पहली शिकायत राजस्व विभाग से रही जबकि दूसरी पुलिस विभाग से जिसमें एक शिकायत का जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मौके पर ही निस्तारण कर दिया। जबकि तीन शिकायतों के निस्तारण के लिए जांच टीम के द्वारा गांव में जाकर एसओ व लेखपाल एवं कानूनगो ने ग्राम भदेख की ंिशकायतें मौके पर जाकर निस्तारित कर दी। क्षेत्रीय लोगों द्वारा कुठौंद थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार चैधरी के द्वारा क्षेत्र में रूटीन गश्त एवं लोगों को सुरक्षा की भावना पैदा करने तथा चोरी, लूट की घटनाओं को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

Leave a comment