जालौन-उरई। सब्जी खरीदने आए किसान की बाइक सब्जीमंडी से चोरी हो गई है। पुलिस चैकी के पास हुई बाइक चोरी की सूचना पीड़ित किसान ने कोतवाली पुलिस को दे दी है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उरगांव निवासी किसान मनमोहन सिंह ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बाइक से सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने के लिए आया था। चैकी के नीचे वह अपनी बाइक खड़ी कर सब्जी खरीदने लगा। तभी अज्ञात बाइक चोरों ने उसकी बाइक चोरी कर ली। काफी खोजबीन के बाद भी उसकी बाइक का कहीं पता नहीं चला। तो वहीं, पीड़ित किसान की तहरीर पर पुलिस ने बाइक चोरों की तलाश शुरू की।






Leave a comment