उरई । गोपालगंज स्थित सब्जी मंडी में  देर रात रहस्यमय तरीके से आग लग जाने से सारी दुकानें जल कर खाक हो गयीं । सब्जी मंडी में हर साल अग्निकांड होता है जिसमें सब्जी विक्रेताओं को भारी नुकसान झेलना पड़ता है । आरोप लगाया जाता है कि सब्जी मंडी में बार – बार आग के पीछे कोई गहरी साजिश है । इस धारणा के चलते प्रभावित दुकानदारों ने आज जम कर हंगामा काटा । तनाव की खबर के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुँचे और किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया ।

उधर ओलमा काउंसिल के अध्यक्ष मुबारक खान के नेतृत्व में शनिवार को प्रभावित दुकानदारों ने डी एम को ज्ञापन सौंपा जिसमें दुकानदारों को नुकसान का मुआवजा देने , सब्जी विक्रेताओं के लिए पक्की दुकानें बनवाने और सब्जी मंडी के पास की मस्जिद में लपटों के कारण हुई क्षति की मरम्मत कराने की माँग की गई ।

Leave a comment