उरई। विशेष सचिव खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा जनपद जालौन के जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय को स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत व्यवस्थाएं दुरुस्त बनाए रखने के लिए खाद्य उपायुक्त झांसी मंडल झांसी को जनपद जालौन एवं ललितपुर जिला शिकायत निवारण अधिकारी नियुक्त किया गया है।
प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी बीरेन्द्र महान ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आने वाली शिकायतों के निस्तारण के लिए शासन स्तर से विशेष सचिव खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा खाद्य उपायुक्त झांसी मंडल झांसी अनूप तिवारी सप्ताह के प्रत्येक बुद्धवार को जिलापूर्ति कार्यालय में बैठक कर उपभोक्ताओं एवं विभाग से जुड़ी सभी समस्याओं का निस्तारण करेेंगे।







Leave a comment