उरई। पिछले छह माह से पति की हत्या के आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तारी की मांग को लेकर भटक रही महिला ने आज अपर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।
कांशीराम कालोनी कोंच निवासी संगीता पत्नी पप्पू बाबा ने अपर पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि उसके पति पप्पू बाबा पुत्र कढ़ोरे की कांशीराम कालोनी स्थित नलकूप पर ब्रजमोहन कुशवाहा, बबलू बारी, व आविद निवासी कांशीराम कालोनी कोंच ने 30 नवबंर 16 को एक राय होकर हत्या कर दी थी। घटना के समय उसका सात वर्षीय पुत्र बेटू मौके पर मौजूद था। घटना की रिपोर्ट लिखाने गई तो उसकी कोई सुनवाई नही हुई तब से लगातार पति की हत्या के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर भटक रही है। जबकि हत्यारे खुलेआम उसे जान से मारने की धमकी दे रहे जिससे किसी भी दिन आरोपी उसकी भी हत्या कर सकते है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

Leave a comment