जालौन-उरई। दो दिन से लापता व्यापारी युवक की गुमशुदगी की तहरीर पीड़ित पिता ने कोतवाली में दी। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नारोभास्कर निवासी अनवार ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र फैसल अहमद सब्जीमंडी के पास दुकान किए है। गुरूवार की रात करीब 8 बजे वह दंुकान बंद करके घर आया। इसके कुछ देर बाद वह पुनः वापस चला गया। काफी रात तक जब वह वापस घर नहीं लौटा तो खोजबीन की गई। नाते रिश्तेदारी एवं उसके दोस्तों के यहां भी उसका कहीं पता नहीं चला। पीड़ित पिता ने कोतवाली पुलिस से उसके पुत्र की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई।






Leave a comment