0 सब्जी विके्रताओं ने लगाये धर्मशाला कार्यकर्ताओं आरोप
उरई। पिछले कुछ दिनों से गहोई सेवा मंडल एवं सब्जी विक्रेताओं के बीच चल रही रस्साकसी का खामियाजा करीब एक दर्जन सब्जी विक्रेताओं को अपनी दुकानों के आग से होम होने के रूप में भुगतना पड़ा। सब्जी विक्रेताओं ने खुलेआम गहोई सेवामंडल के पदाधिकारियों पर उनकी दुकानें आग से स्वाहा करने का भी आरोप लगाया।
बीती रात बारह बजे करीब गोपालगंज स्थित सब्जी मंडी में अचानक आग भड़क उठी और जब तक सूचना पाकर फायर सर्विस की दमकल पहुंची तब तक दस सब्जी विक्रेताओं की दुकानें जलकर राख हो चुकी थी। इस आगजनी की घटना में सब्जी विके्रता दीनानाथ, अनिल, लियाकत, आशिक, नईम, सुशील, फटूले, सुलेमान, इरफान, लल्ले की दुकानें जलने से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। इस घटना को लेकर आज सुबह सब्जी विक्रेताओं में आक्रोश फैल गया और उन्होंने गहोई सेवा मंडल के पदाधिकारियों पर दुकानों में आग लगाने का आरोप लगाया। यहां उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों गहोई धर्मशाला के सामने सब्जी दुकानदारों के टीनटप्पर हटाने जाने की मांग को लेकर गहोई सेवा मंडल के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया था। 15 जून को अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस के सामने अनिल महेश्वरी सहित गहोई सेवा मंडल के अन्य पदाधिकारियों से तीखी नोक-झांेक भी हुई थी। आज अचानक आज आगजनी की घटना ने सब्जी विक्रेताओं के द्वारा गहोई सेवा मंडल के पदाधिकारियों पर आरोप लगाया कि उनके द्वारा ही दुकानों को आग के हवाले किया गया है।



Leave a comment