उरई। जिलाधिकारी नरेन्द्र शंकर पाण्डेय ने शनिवार को आंगनवाड़ी केन्द्र एट में बाल स्वास्थ्य पोषण माह विटामिन ए सम्पूर्ण कार्यक्रम का शुभारम्भ 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समस्त आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां अपने केन्द्र के विटामिन ए रजिस्टर में दर्ज 09 माह से 05 वर्ष के बच्चों को बाल स्वास्थ्य पोषण माह सत्र/वी0एच0एन0डी0 सत्र पर बुलाकर लाना सुनिश्चित करेंगे और इस सभी बच्चों को विटामिन ए की खुराक के साथ-साथ उनका वजन भी किया जाये तथा ग्रोथचार्ट में अंकित किया जाये।कम वजन वाले अति कुपोषित बच्चों का पोषण पुनर्वास केन्द्र में संदर्भित न किया जाये। इस कार्य में क्षेत्रीय आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्री पूरी निष्ठा और मेहनत से कार्य करें। जिससे विटामिन ए की खुराक पिलाने हेतु जनपद में निर्धारित किये गये कुल 210777 बच्चों को अच्छादित किया जा सके। यह कार्यक्रम 01 माह तक चलेगा। इसमे 09 माह से 12 माह तक खसरे के प्रथम टीके के साथ आधा चम्मच, 16 से 24 माह खसरे के द्वितीय टीके के साथ एक चम्मच, 01 से 05 वर्ष तक के बच्चों को 01 चम्मच की खुराक दी जानी है। विटामिन ए खुराक पीने से बच्चों में सभी कारणों से होने वाली मृत्यु में 23 प्रतिशत की कमी, खसरे के कारण होने वाली मृत्यु में 50 प्रतिशत की कमी, अतिसार रोक के कारण होने वाली मृत्यु में 33 प्रतिशत की कमी हो जाती है। साथ ही रोगो से लड़ने की छमता में वृद्धि, रतौंधी रोग से बचाव, कुपोषण से बचाव होता है। इसलिए सभी अभिभावक/माता-पिता भी अपने बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलवाये। यह प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पिलाई जा रही है।  इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अल्पना बरतारिया सहित अन्य चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a comment