0 बोले सीओ, अबैध कब्जों को हटाने में राजस्व और पुलिस विभाग समन्वय के साथ काम करे
कोंच-उरई। आज कोतवाली में निपटे समाधान दिवस में अध्यक्षता करते हुये तहसीलदार भूपाल सिंह ने कहा कि समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण समाधान करें। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा बिल्कुल साफ है कि समस्याओं से जूझ रही जनता आशा और विश्वास के साथ इन दिवसों में आती है ताकि उसे समस्याओं से निजात मिल सके। ऐसे में पुलिस और राजस्व विभाग की सामूहिक जिम्मेदारी है कि उस व्यक्ति की समस्या का स्थाई हल करे। जमीनों और प्लॉटों पर अवैध कब्जों को लेकर सीओ नवीन कुमार नायक ने अधीनस्थों को बड़े साफ निर्देश दिये कि जहां भी आवश्यकता हो राजस्व विभाग के साथ बेहतर समन्वय बना कर काम करें ताकि शासन की मंशा के अनुरूप अवैध कब्जों को हटाया जा सके। कोंच में भी ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं जिन पर गंभीरता से संज्ञान लेने और अबैध कब्जे तुरंत हटाने के निर्देश मातहतों को दिये गये। कोंच कोतवाली में तहसीलदार भूपाल सिंह की अध्यक्षता व सीओ नवीन कुमार नायक की मौजूदगी में निपटे समाधान दिवस में कुल 13 शिकायतें आईं जिनमें 8 पुलिस तथा 5 राजस्व से संबंधित रहीं, केवल 3 समस्याओं का ही निस्तारण मौके पर हो सका। इस दौरान एसएचओ कोंच सत्यदेव सिंह, एसएसआई अजयकुमार सिंह, एसआई अरविंद दुवे, उमेश सिंह आदि मौजूद रहे। जो समस्यायें सुर्खियों में रहीं उनमें सरला पटेल निवासी पडरी की शिकायत है कि कतिपय लोगों ने उसके पति को शराब पिला कर जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा करा लिया। जवाहर नगर निवासी एक महिला ने शिकायत की कि 7 जून को उसकी नाबालिग बेटी के साथ पड़ोस में रहने बाले दो लोगों ने अश्लील हरकतें की जिसकी रिपोर्ट पुलिस नहीं लिख रही है। साहबसिंह अकोढी, विनोदकुमार निवासी लाजपत नगर, कौशलकिशोर छानी ने भूमि संबंधी मामलों को लेकर शिकायत की। उधर, नदीगांव थाने में आईं 7 में 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। कैलिया में कुल दो शिकायतें आईं जिसमें 1 का मौके पर निस्तारण तथा एट में आईं चार शिकायतों में 1 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। एसओ एट चंद्रशेखर दुवे, एसओ नदीगांव हेमंतकुमार, एसओ कैलिया प्रभुनाथ सिंह मौजूद रहे।






Leave a comment