कोंच-उरई। साले द्वारा अपने बहनोई के साथ मिल कर पत्नी को बैल्टों से मारने के पत्नी के द्वारा लगाये गये आरोपों के बाद उसे न्याय मिला है, शांति भंग की धारा में पुलिस द्वारा उसे जब एसडीएम के यहां पेश किया गया तो एसडीएम ने उसकी बेल नामंजूर करते हुये चैदह दिनों के लिये जेल भेज दिया है, जबकि बहनोई की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। गुजरे कल ओमप्रकाश पुत्र लक्ष्मण निवासी मोहल्ला ओझा जालौन शुक्रवार को कोतवाली में शिकायत करते हुये कहा था कि उसकी बेटी का पति पडरी निवासी सुनील उर्फ बंटे पुत्र विहारीलाल व उसके बहनोई सुल्तानसिंह पुत्र धनोले वर्मा निवासी ग्राम पनयारा ने 15/16 जून की रात लगभग नौ बजे दोनों ने शराब के नशे में धुत होकर उसकी बेटी प्रीति के साथ न केवल गाली गलौच करते हुये मारपीट की बल्कि सुल्तानसिंह बोला कि वह आज प्रीति के साथ लेटूंगा। जब प्रीति ने इसका कड़ा विरोध किया तो दोनों ने मिल कर बैल्टों से उसे बुरी तरह मारा। आज सुबह फिर उन लोगों ने प्रीति की बुरी तरह से पिटाई की और कहा कि इसे तेजाब पिला दो, सारा मामला ही खत्म हो जायेगा। उक्त शिकायत पर पुलिस ने महिला के पति सुनील को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान करते हुये एसडीएम के यहां पेश किया था और एसडीएम ने उसकी जमानत नामंजूर कर उसे चैदह दिनों के लिये जेल भेज दिया है। मामले के दूसरे आरोपी सुल्तानसिंह की गिरफ्तारी के लिये पुलिस प्रयास कर रही है।






Leave a comment