उरई। नर्सिंग होम संचालक पर धोखा देकर महिला के साथ निकाह का स्वांग रचाने और बच्ची पैदा होने के बाद उसे बेसहारा छोड़ देने का आरोप लगाया गया है। पीड़िता की शिकायत पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि उसकी एफआईआर दर्ज कराकर आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इंदिरा स्टेडियम के सामने सब्जी मंडी के पास के निवासी स्व. इश्तयाक खान की पुत्री ईशा परवीन ने अपनी नन्ही बेटी के साथ जिलाधिकारी के सामने पहुंच कर बताया कि उसने 2013 में एएनएम का कोर्स किया था जिसके सिलसिले में उसे प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए हाॅस्पिटल ज्वाइन करने की सलाह दी गई थी। वह इस सिलसिले में कमला नर्सिंग होम के संचालक इशरत के संपर्क में आई जिन्होंने उसके साथ हमदर्दी का दिखावा करके उसे शंकर हाॅस्पिटल झांसी में नौकरी दिला दी। बाद में इस एहसान का फायदा उठाकर इशरत ने उसके साथ नजदीकियां बढ़ाई और प्रेमजाल में उलझाकर उसके साथ निकाह पढ़वा लिया। ईशा परवीन का कहना है कि इशरत ने समाज के बीच उसके साथ रिश्ते को स्वीकार न करके उसे झांसी में किराये के मकान में रखा। इस दौरान उसने एक पुत्री को जन्म दिया। इसी बीच उसको पता चला कि इशरत पहले से ही शादीशुदा है तो वह इशरत से बिगड़ गई और उस पर दबाव डाला कि वह उसके साथ निकाह को सार्वजनिक करे और पुत्री को भी स्वीकार करे लेकिन इशरत अब इस बात को टाल रहा है। उसने इशरत से दाम्पत्य संबंधों का सबूत देने के लिए उसके साथ खिचाये गये कुछ फोटोग्राफ डीएम को सौंपे। हालांकि डीएम को यह जांच करानी पड़ेगी कि इन तस्वीरों में कोई ट्रिक तो नही है। ईशा परवीन इस बारे में मुख्यमंत्री से लेकर उच्चाधिकारियों तक को पहले ही शिकायत कर चुकी है। आज उसने ग्रीन संगठन की अध्यक्ष सुमन गोस्वामी के साथ डीएम से भेंट की। उधर इस बारे में इशरत का पक्ष जानने की कोशिश की गई लेकिन प्रयास करने के बावजूद इशरत से जालौन टाइम्स का संपर्क नही हो सका।






Leave a comment