0 चेकिंग के दौरान 19 विद्युत संयोजन काटे आला अधिकारियों ने
कोंच-उरई। बिजली राजस्व की कम बसूली को लेकर सोमवार को बिजली विभाग के आला अधिकारियों अधीक्षण अभियंता, अधिशाषी अभियंता ने स्थानीय विभागीय टीम के साथ खुद बिजली चेकिंग की और 19 कनेक्शन काटे। अधिकारियों ने एसडीओ कोंच को यह भी निर्देश दिये कि जिन गलियों में लोगों के विद्युत संयोजन हैं और खंभे तथा लाइन नहीं बिछे हैं, वहां के लिये एस्टीमेट बना कर वहां कायदे से पोल लगवाये जायें। सोमवार को अधीक्षण अभियंता विद्युत उरई किशन सिंह, अधिशाषी अभियंता रमेशचंद्र ने स्थानीय विद्युत विभाग के अधिकारियों एसडीओ कौशलेन्द्र सिंह, जेई कन्हैयालाल, जेई संजय और लाइनमैनों जीतू पटेल, शिवराम, धीरज, प्रदीप, ब्रजमोहन, धनपाल आदि की पूरी टीम के साथ कस्बे के बाहरी इलाके नया पटेल नगर में बिजली चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान अधिकारियों ने बिलों की अदायगी नहीं करने बाले 19 विद्युत उपभोक्ताओं के संयोजन विच्छेदित करा दिये। आज की बिजली चेकिंग के दौरान नया पटेल नगर इलाके के लोगों गुलाबरानी, हेमलता नामदेव, रामादेवी, मोहम्मद शमी, श्यामा वर्मा, राजकिशोर, सुमन, बिष्णुदत्त कुशवाहा, नरेन्द्रसिंह, रविकांत, संगीता सेनी, मिथलेश गुर्जर, सीमादेवी, सुरेशचंद्र, मोहम्मद शमीम, अमरसिंह, राजकुमारी, इमरती देवी, संगीता पटेल आदि के संयोजन विच्छेदित किये गये। उन्होंने लोगों को यह भी हिदायत दी कि यदि उम्दा बिजली सप्लाई चाहिये तो समय से अपने बिलों की अदायगी कर विभाग का सहयोग करें और अगर किसी प्रकार की दिक्कत है या बिल बेतरतीब आ रहे हैं तो बिजलीघर जाकर उन्हें ठीक करवा कर जमा करायें। अधिकारियों ने वहां कई इलाकों में देखा कि कुछ गलियों में पोल और लाइनें नहीं हैं जबकि उन गलियों में बिजली के संयोजन हैं और लोग दूर दूर से तारों को डाल कर बिजली अपने घरों तक ले जा रहे हैं। उन्होंने एसडीओ को निर्देश दिये कि इन गलियों में खंभे ले जाने और लाइनें बिछाने का एस्टीमेट तत्काल बनाया जाये।






Leave a comment