0 बचाव में आये दो और लोगों को भी लगे करंट के झटके
कोंच-उरई। आज उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया जब हाईटेंशन लाइन के पोल में लगी सपोर्टिंग स्टिक में उतरे करंट की चपेट में आकर एक किशोर बुरी तरह झुलस गया। उसे बचाने के लिये आये दो और लोगों को भी बिजली के झटके खाने पड़े। इसी बीच कुछ लोगों ने लकड़ी के डंडे के सहारे उन लोगों को स्टिक से अलग कराया। किशोर को उपचार के लिये एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक नगर के सबसे व्यस्ततम मारकंडेयश्वर तिराहे पर लगे एक हाईटेंशन लाइन के पोल में सपोर्ट के लिये लगाये गये स्टिक में करंट उतर आया जिसके चलते वहां छोले भटूरे का ठेला लगाने बाला किशोर विशाल यादव पुत्र रामबाबू निवासी सुभाषनगर कोंच उसमें चिपक गया। उसे बचाने के लिये उसका बड़ा भाई राजा तथा एक पड़ोसी युवक चंदन पुत्र अवधविहारी सोनी निवासी तिलक नगर कोंच ने उसे पकड़ा तो वे भी झटके खा गये। मामला गंभीर होता देख आसपास के लोगों ने लकड़ी के डंडों के सहारे इन लोगों को स्टिक से अलग किया। बुरी तरह से झुलसे किशोर को स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत में सुधार बताया गया है।






Leave a comment