उरई। साधु के अखाड़े में बकरी घुस आई जिससे अपनी तपस्या में खलल पड़ने के कारण बौखलाये साधु ने गुस्से में बकरी मालिक को तलवार मार दी। नतीजतन वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में डायल-100 के स्टाॅफ ने चरवाहे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। साधु के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नही की गई है। रामपुरा थाने के निनावली जागीर में यमुना तट पर एक युवा साधु भरी दुपहरिया में खुले आसमान के नीचे धूनी रमा कर कई दिन से तपस्या कर रहा है। सोमवार की शाम साधु के अखाड़े में मल्लाहनपुरा के शिवशंकर की बकरी चरते-चरते घुस गई जिसे देखकर साधु ने आपा खो दिया और शिवशंकर पर जोर से तलवार भांज दी जिससे उसकी खोपड़ी के पास कट हो गया। इसी बीच किसी ने घटना की जानकारी देते हुए डायल-100 पर फोन कर दिया। जिस पर डायल-100 जीप के इंचार्ज गणेश शंकर त्रिपाठी, आरक्षी बलवान सिंह को साथ लेकर मौके पर पहुंच गये। शिवशंकर की हालत देखकर सबसे पहले उन्होनें उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने की व्यवस्था की। साधु पर कोई कार्रवाई अभी नही की गई।






Leave a comment