
उरई । जोल्हूपुर मोड पर मामूली विवाद में नौकर ने ढाबा मालिक के साले की डंडे से प्राणघातक वार कर हत्या का डाली । अचानक हुई इस घटना से होटल मालिक और स्टाफ पहले तो स्तब्ध हो कर जड़वत रह गया । बाद में वे लोग आक्रोशित हो कर नौकर पर टूट पड़े और उसे दबोच लिया ।
जोल्हूपुर मोड पर निपनिया के महावीर सिंह यादव का ढावा है जिस पर उनके साथ उनका साला गौरीकरन थाना भोगिनीपुर जिला कानपुर देहात निवासी बलबीर सिंह भी उनके साथ बैठ कर हाथ बँटाता था । उनके ढावे पर लगभग एक पखवारा पहले उड़ीसा के गंजम जिले का रहने वाला राजू नायल काम पर आ गया था ।
रविवार को देर रात ढावे पर खाना खा रहे एक ग्राहक की पानी की पुकार की अनसुनी करते देख बलवीर ने राजू को झिड़कना शुरू कर दिया तो राजू भी उसे जवाब देने पर आ गया । इससे बौखला कर बलवीर ने उसके लिए डंडा उठा लिया लेकिन राजू यह देख कर डरने की वजाय बलवीर पर झपट पड़ा और उसका डंडा छीनकर उसी के सिर में इतनी ज़ोर से जड़ दिया कि बलवीर के मौके पर ही प्राण पखेरू उड़ गए ।
बाद में पुलिस ने ढावे पर पहुँच कर राजू को अपनी हिरासत में ले लिया और शव को सील कर पोस्ट मार्टम के लिए भिजवा दिया ।






Leave a comment